मोतिहारी, जुलाई 7 -- चिरैया, निज संवाददाता। चोरमा -बैरगनिया निर्माणाधीन भारत माला रोड में शिकारगंज पेट्रॉल पंप के पास दो बाइक की टक्कर से एक महिला की मौत हो गई है। जबकि उसका पति घायल हो गया।जिसका इलाज स्थानीय स्तर पर कराया जा रहा है। घटना रविवार के अपराह्न की है। मृतका नीरा देवी(45) चिरैया थाना क्षेत्र के राघोपुर गांव निवासी लक्ष्मी नारायण पंडित की पत्नी थी। घटना के समय पति -पत्नी बाइक से पकड़ीदयाल किसी डॉक्टर के यहां इलाज कराने जा रहे थे। इसी क्रम में विपरीत दिशा से आ रही एक बाइक से उनकी बाइक में टक्कर हो गई। जिसमें नीरा देवी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद शव को लेकर लोग चिरैया थाना पर पहुंच गए। शव को चिरैया पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया है। इधर, घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। उनका रो-रो कर...