जौनपुर, सितम्बर 9 -- मुंगराबादशाहपुर, हिन्दुस्तान संवाद। पवारा थाना क्षेत्र के जौनपुर-रायबरेली हाईवे पर सोमवार को देर शाम करीब सात बजे दो बाइको की हुई आमने सामने की जोरदार भिड़ंत में दो बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। गंभीर हालत देख चिकित्सक ने दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जौनपुर जिले के मछलीशहर थाना क्षेत्र के परसूपुर गांव निवासी 19 वर्षीय शिवम पटेल पुत्र महेंद्र पटेल अपने बाइक से मुंगराबादशाहपुर की ओर आ रहा था। जैसे ही इसकी बाइक पवारा थाना क्षेत्र के कुंवरपुर टोल प्लाजा के पास पहुंची सामने से आ रहे बाइक चालक जौनपुर जिले के पवारा थाना क्षेत्र के नरगहना गांव निवासी 55 वर्षीय युनूस पुत्र बचऊ से आमने सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई। इस जोरदार भिड़ंत में दोनो बाइक से दूर जा गिरे। जोरदार भिड़ंत की आवाज सुनकर आस पास के लोग जमा हो गए। सू...