औरंगाबाद, जुलाई 12 -- रफीगंज थाना क्षेत्र के गोह मार्ग पर मखदुमपुर पेट्रोल पंप के पास दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल सुजीत कुमार (22 वर्ष), गया जिला के आंती थाना क्षेत्र के कैथी गांव निवासी रामानंद शर्मा का पुत्र है। स्थानीय लोगों ने घायल को तुरंत रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। वहां डॉ. संतोष कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे औरंगाबाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सुजीत ने बताया कि वह अपने गांव से रफीगंज बाजार जा रहा था, तभी सामने से आ रही एक बाइक ने टक्कर मार दी, जिससे वह गिरकर घायल हो गया। डॉक्टर के अनुसार, उसके सिर और हाथ में गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...