समस्तीपुर, मई 18 -- कल्याणपुर। पूसा कल्याणपुर मुख्य सड़क पर शुक्रवार की देर शाम दो बाइक की आमने सामने की टक्कर में एक की मौत हो गई। वही दूसरे बाइक पर सवार चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। मृतक की पहचान जितवरिया गांव के वार्ड 8 निवासी रामकुमार झा के 21 वर्षीय पुत्र केशव कुमार झा के रूप में हुई। दूसरे बाइक पर सवार जख्मी बाइक चालक श्याम कुमार, पत्नी प्रीति देवी, पुत्री आकांक्षा एवं अनुराधा के रूप में हुई। स्थानीय लोगों ने बताया कि श्याम कुमार अपने परिवार के साथ संबंधी के यहां से मोहनपुर लौट रहे थे। वहंीं जितवारिया के केशव कुमार झा कल्याणपुर जा रहे थे। कि कल्याणपुर चुरा मिल के नजदीक दोनों बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। जिसमें एक बाइक के चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गए जिसे स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया...