शाहजहांपुर, नवम्बर 20 -- जैतापुर सिमरा गांव के पास बुधवार शाम दो बाइकों की जोरदार भिड़ंत में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि महिला समेत तीन लोग घायल हो गए। हादसा इतना अचानक हुआ कि दोनों बाइकों के सबार सड़क पर बुरी तरह गिरकर तड़पने लगे। सूचना पर पहुंची पीआरबी ने सभी घायलों को तुरंत अस्पताल भिजवाया। जानकारी के अनुसार जैतापुर सिमरा निवासी नरेंद्र पाल अपनी बाइक से कांट की ओर जा रहे थे। उनकी बाइक पर गांव की ही फूलमती बैठी थीं। इसी दौरान सामने से ग्राम शमशेरपुर निवासी कुलेश और धनवीर अपनी बाइक से गांव लौट रहे थे। जैतापुर गांव के बाहर मोड़ पर दोनों बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस की मदद से घायलों को सीएचसी कांट पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने फूलमती और धनवीर को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया। स्थिति गंभी...