मुजफ्फरपुर, जुलाई 9 -- मुशहरी। मुजफ्फरपुर-पूसा मार्ग स्थित नरसिंहपुर बीएड कॉलेज मोड़ के पास बुधवार की शाम दो बाइकों की टक्कर में बुधनगरा निवासी सोनू कुमार (25) की मौत हो गई। वहीं, दूसरा युवक जख्मी हो गया। उसकी पहचान नहीं हुई है। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को पीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने सोनू को मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे युवक को एसकेएमसीएच रेफर कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...