गोरखपुर, जून 22 -- गगहा संवाद। गगहा थाना क्षेत्र के गजपुर-कौड़ीराम मार्ग पर चौरसिया इंटर कॉलेज के पास रविवार दोपहर दो बाइकों में आमने-सामने की टक्कर हो गई। इसमें एक बाइक सवार घायल हो गया,जबकि दूसरे बाइक सवार युवक की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, रविवार को आकाश कुमार (30) निवासी करबला टोला ग्राम गजपुर कौड़ीराम कुछ काम से गया था। वह कौड़ीराम से गजपुर अपने घर जा रहा था। इसी दौरान चौरसिया इंटर कॉलेज के पास सामने से बाइक से आ रहे रमेश गुप्ता (45) से टक्कर हो गई। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों को कौड़ीराम पीएचसी ले गई, जहां आकाश कुमार पुत्र प्रकाश कुमार निवासी करबला टोला को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं रमेश गुप्ता पुत्र लक्ष्मी गुप्ता निवासी गजपुर बाजार को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की...