सोनभद्र, अक्टूबर 22 -- म्योरपुर, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के जामपानी गांव में लिलासी-म्योरपुर मार्ग पर मंगलवार की दोपहर दो बाइकों की टक्कर में महिला सहित चार लोग घायल हो गए। बाइक सवार दुद्धी के दीघुल से म्योरपुर के रासपहरी जा रहे थे। दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के बघाड़ू गांव निवासी 30 वर्षीय राजकुमार और दीघुल गांव निवासी 25 वर्षीय राजकुमार एक ही बाइक पर सवार होकर मंगलवार को अपने रिश्तेदारी में म्योरपुर के रासपहरी गांव जा रहे थे। जैसे ही वे म्योरपुर थाना क्षेत्र के जामपानी गांव में लिलासी-म्योरपुर मार्ग पर पहुंचे। इसी दौरान सामने से आ रहे बाइक सवार 28 वर्षीय सोनू कुमार निवासी चागा और 50 वर्षीय बिंदू पत्नी स्व. रामलाल निवासी सुपाचुआं से टक्कर हो गई। इससे दोनों बाइकों पर सवार चारों गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर मौके पर ...