महाराजगंज, मई 7 -- महराजगंज, हिटी। परसामलिक क्षेत्र के ग्राम सेखुआनी चौराहे से दो सौ मीटर पूरब नौतनवा-ठूठीबारी मुख्य मार्ग पर मंगलवार की देर शाम दो बाइकों की टक्कर हो गई। इस हादसे में एक महिला समेत पांच लोग जख्मी हो गए। परसामलिक थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पिपरहिया निवासी सुजीत साहनी, राकेश, मुकेश शर्मा सेखुआनी चौराहे से अपाची बाइक से घर की तरफ जा रहे थे। सेखुआनी की तरफ जा रहे सुपर स्प्लेंडर बाइक से महरी गांव निवासी सोनू गांव की निवासिनी मैना के साथ आ रहा था। दोनों बाइकों की टक्कर में सभी घायल हो गए। रतनपुर सीएचसी में प्राथमिक इलाज के बाद सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। एसओ योगेन्द्र कुमार राय ने बताया कि पांचों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...