औरंगाबाद, नवम्बर 17 -- कुटुंबा प्रखंड के रिसियप थाना क्षेत्र अंतर्गत बभंडीह गांव के पास एनएच-139 पर सोमवार को दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में एक महिला समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में अंबा थाना क्षेत्र के तेलहारा गांव की 45 वर्षीय मनोरमा देवी, उनका भतीजा डब्लू कुमार पासवान तथा सुसनार निवासी सोनू कुमार शामिल हैं। जानकारी के अनुसार डब्लू अपनी बुआ मनोरमा को तेलहारा छोड़ने जा रहे थे। इसी दौरान हरिहरगंज की ओर से लौट रहे सोनू की मोपेड उनकी बाइक से टकरा गई। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तीनों घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। मनोरमा और डब्लू का इलाज अंबा के एक निजी क्लीनिक में किया गया, जबकि सोनू का इलाज कुटुंबा रेफरल अस्पताल में चल रहा है। स्थानीय युवक कजरा सिंह ने घायलों के उपचार में महत्वपूर्ण सहयोग किया। सूचना पर रिसियप पुल...