रुडकी, फरवरी 27 -- क्षेत्र में दो बाइकों की टक्कर में पांच लोग घायल हो गए। बुधवार को झबरेड़ा निवासी इलियास अपनी पत्नी जुलेखा और पांच वर्षीय बच्चे सलमान के साथ बाइक से मंगलौर जा रहे थे। वह अकबरपुर के पास पहुंचे तो सामने से आ रही एक बाइक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। इसके चलते दोनों बाइकों पर सवार सभी पांच लोग सड़क पर गिरकर घायल हो गए। वहां से गुजर रहे राहगीरों ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। इलियास के पैर में अधिक चोट लगने के चलते रुड़की रेफर कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...