गोंडा, मई 30 -- मोतीगंज, संवाददाता। कहोबा-मोतीगंज मार्ग पर स्थित पीसीएफ गोदाम के पास गुरुवार दोपहर दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो। मौके पर जुटे राहगीरों की मदद से घायलों को सीएचसी पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने तीनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया। बताया जाता है कि गुरुवार को दोपहर बाद कहोबा-मोतीगंज मार्ग पर बाइकों की भिड़ंत में कुन्दुरुखी गांव निवासी पवन मिश्रा (30), राजापुर परसौरा गांव निवासी पिता-पुत्र सोनू प्रजापति व महेश प्रजापति सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए। पिता-पुत्र को राहगीरों ने एम्बुलेंस की सहायता से सीएचसी काजीदेवर पहुंचाया। वहीं, पवन को एक राहगीर ने अपने निजी साधन से अस्पताल पहुंचाया। जहां पर तीनों का प्राथमिक उपचार करने के बाद गंभीर ह...