कुशीनगर, मार्च 2 -- मथौली बाजार, हिन्दुस्तान संवाद। हाटा-कप्तानगंज मार्ग पर हरपुर बरवां गांव के समीप शनिवार को दो बाइक में आपस में टक्कर हो गई। इसमें पिता-पुत्र समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें सीएचसी मथौली पहुंचाया गया, जहां पर दो की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। बालेश्वर मद्धेशिया 32 वर्ष पुत्र स्व. रामकिशुन निवासी परतावल थाना श्यामदेउरवा जनपद महराजगंज शनिवार को दो बेटे अनिकेत उम्र 12 वर्ष व नितेश उम्र 10 वर्ष के साथ ससुराल हाटा जा रहे थे। अभी वह कप्तानगंज थाना क्षेत्र के हरपुर बरवां गांव के समीप पहुंचे थे कि अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे बाइक सवार नारायणपुर निवासी मैनुद्दीन 55 वर्ष पुत्र समीउल्लाह खान को टक्कर मार दी। इस हादसे में बालेश्वर व उसके दोनों बेटे व मैनुद्दीन ...