गिरडीह, जून 16 -- खोरीमहुआ, प्रतिनिधि। खोरीमहुआ-कोडरमा मुख्य मार्ग अंतर्गत घोड़थम्बा ओपी क्षेत्र के डोरण्डा पुराना बस स्टैंड बजरंगबली मंदिर के सामने रविवार सुबह 9 बजे दो बाइक के आमने सामने हुई टक्कर में दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है कि खटहाआम निवासी सरयू विश्वकर्मा पिता चरकु विश्वकर्मा उम्र 45 वर्ष अपनी बाइक जेएच 11 ए 9806 से डोरंडा से वापस खटहाआम आ रहे थे तभी पीछे से बाइक जेएच 11 ए 06364 से आ रहे छोटकी खरगडीहा निवासी पिंटू कुमार उम्र 20 वर्ष पिता बालेश्वर राम ने उसमें जोरदार टक्कर मार दी जिससे गिरकर दोनों घायल हो गए। घटना कि जानकारी मिलने पर भाजपा नेता रामनिवास पाण्डेय ने एम्बुलेंस बुलाकर स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों क़ो रेफरल अस्पताल राजधनवार में भर्ती करवाया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सरयू ...