औरंगाबाद, जून 24 -- मदनपुर, एक संवाददाता। मदनपुर थाना क्षेत्र के मदनपुर-कासमा रोड में महुलान के पास सोमवार की देर रात दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर में दो युवक घायल हो गए। घायलों की पहचान सलैया थाना क्षेत्र के खजुअतिया गांव निवासी राजवल्भ भुईयां के 19 वर्षीय पुत्र अरुण कुमार और विजय यादव के 15 वर्षीय पुत्र अजय कुमार के रूप में हुई है। ग्रामीणों की मदद से दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद अरुण की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया। अजय का इलाज स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। बताया गया कि अरुण अपनी बाइक से खिरियावां से घर की ओर जा रहा था। इसी दौरान कासमा की ओर से आ रही एक अन्य बाइक से उसकी टक्कर हो गई, जिससे यह हादसा हुआ। ट्रक की टक्कर से शिक्षक घायल रफ...