आजमगढ़, नवम्बर 11 -- मार्टीनगंज, हिन्दुस्तान संवाद। सरायमीर थाना क्षेत्र के कुरियावां मोड़ के पास सोमवार की रात दो बाइकों की आमने-सामने हुई टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए। उन्हें जौनपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बरदह थाना क्षेत्र के बर्रा गांव निवासी 36 वर्षीय राजेश राजभर की ससुराल कुरियावां गांव में सोमवार को लड़की की शादी थी। राजेश राजभर अपनी पत्नी 32 वर्षीय किरन राजभर के साथ शादी में शामिल होने के लिए गए थे। रात में शादी के कार्यक्रम से पत्नी के साथ बाइक से घर लौट रहे थे। कुरियावां गांव से बाहर निकलकर रोड पर चढ़ रहे थे। उधर सिंघाड़ा कारोबारी फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के भाटिनपारा गांव निवासी 36 वर्षीय सार्जन सोनकर गांव के 18 वर्षीय पीयूष सोनकर के साथ मार्टीनगंज बाजार से तगादा कर घर लौट रहे थे। दोनों बाइकों ...