औरंगाबाद, सितम्बर 13 -- मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भरथौली शरीफ के पास शनिवार को दो बाइकों की टक्कर में दो महिला समेत तीन लोग घायल हो गए। घायलों की पहचान दाउदनगर थाना क्षेत्र के तरारी गांव निवासी विनोद कुमार की पत्नी पिंकी कुमारी, ओबरा थाना क्षेत्र के सिहुड़ी गांव निवासी गुड्डू कुमार और उसकी बहन खुशबू कुमारी के रूप में हुई है। सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल औरंगाबाद लाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। विनोद ने बताया कि उनकी पत्नी पिंकी कुमारी अपने भांजी का ऑपरेशन कराने औरंगाबाद आई थीं। इलाज के बाद वे अपने भांजा-भांजी के साथ घर लौट रही थीं। भरथौली शरीफ के समीप पीछे से आ रही एक अज्ञात व अनियंत्रित बाइक ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें तीनों घायल हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...