मधुबनी, दिसम्बर 1 -- हरलाखी। उमगांव-हरलाखी एनएच् 227 सड़क पर सोमवार की देर शाम दो बाइक के आमने सामने टक्कर हो जाने से दो बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गए। दोनों जख्मियों का इलाज अलग-अलग जगह पर की जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 की पुलिस ने एक जख्मी मो अख्तर को उमगांव स्थित सीएचसी में भर्ती कराया। जिसकी उम्र करीब 40 वर्ष बताई जा रही है। वही दूसरे जख्मी का इलाज स्थानीय लोगों के सहारे निजी क्लिनिक में भेजा गया। जहां से दरभंगा रेफर कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार कसेरा स्थित एसएसबी कैम्प के पास दो बाइक सवार आपस में टकरा गए। जिसमें नहरनियां गांव के मनोज महतो के करीब 18 वर्षीय पुत्र रविरंजन कुमार एवं खिरहर निवासी मो अख्तर आमने सामने टकरा गए। मो अख्तर का दाहिना हाथ पूरी तरह फैक्चर हो गया है, जबकि रविरंजन कुमार के मुंह से अधिक ...