लातेहार, जून 1 -- चंदवा, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के हिसरी गांव के समीप शुक्रवार की देर शाम दो बाइकों के बीच जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें एक बाइक पर सवार रंजीत उरांव पिता कता उरांव (पडुवा, हरैया, चकला) व दूसरे बाइक पर सवार रूपेश मिंज, पिता मारकुश मिंज (सदाबर नगर) गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को स्थानीय लोगों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदवा पहुंचाया गया। जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. नीलिमा कुमारी की देख रेख में प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया। प्रभारी ने बताया कि दोनों घायलों के सर पर गंभीर चोटें आई है। बतातें चले कि चंदवा में इन दिनों रफ़्तार के कहर से लगभग प्रतिदिन सड़क हादसे हो रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...