गौरीगंज, जून 15 -- मुसाफिरखाना। शनिवार की देर शाम थाना धम्मौर क्षेत्र के देवलपुर गांव निवासी संजय कुमार (36) और उनकी पत्नी कमला देवी बाइक से कहीं जा रहे थे। जैसे ही वे मुंशीगंज मोड़ के पास पहुंचे तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दोनों पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सीएचसी मुसाफिरखाना लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...