बगहा, फरवरी 21 -- वाल्मीकिनगर, एप्र.। थाना क्षेत्र में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। जिसमें दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में दोनों बाइक पर तीन सवार बुरी तरह से जख्मी हो गए।मामला गुरुवार की देर शाम चम्पापुर और गोनौली के बीच की है। प्राप्त सूचना के अनुसार एक बाइक पर सवार दो लोग गोनौली के तरफ से जा रहा था। तभी दूसरा बाइक सवार चम्पापुर की ओर से आ रहा था। बाईक की रफ्तार काफी तेज होने के कारण अनियंत्रित हो कर आमने सामने टकरा गई। जिसकी सूचना ग्रामीणों के द्वारा 112 को दी गई।112 के टीम पीटीसी बंशीधर प्रसाद के नेतृत्व में घटनास्थल पर पहुंच तीनों घायल को स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...