बोकारो, नवम्बर 9 -- पेटरवार, प्रतिनिधि। राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 23 पेटरवार-रामगढ़ पथ पर थाना क्षेत्र के लेपो गांव के टर्निंग प्वाइंट पर दो बाइक के बीच हुई जोरदार टक्कर में तीन लोग घायल हो गए। यह घटना रविवार को दिन के करीब 11:00 बजे की है। घटना की सूचना पाकर पहुंची 108 एम्बुलेंस से दो घायलों को पेटरवार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां इमरजेंसी ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजय कुमार ने प्राथमिक उपचार किया, जबकि घायल एक अन्य युवक सचिन कुमार(23 वर्ष) ने दुर्घटना ग्रस्त बाइक को लेकर भागने में सफल रहा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती किये गए दोनों लोगों को सिर में चोट लगी है। जानकारी के अनुसार बोकारो जिले के कसमार थाना क्षेत्र के बरई कला पंचायत के तेतरिया टांड टोला निवासी कृष्णा न...