गिरडीह, अगस्त 19 -- तिसरी, प्रतिनिधि। तिसरी के हटिया गेट के पास सोमवार को बुलेट और साइन होंडा बाइक में आमने-सामने टक्कर हो गई। इस घटना में बाइक सवार जीजा और साली गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इसमें बाइक चालक की पत्नी और बुलेट चालक को भी चोट लगी है। इस घटना के बाद तिसरी पुलिस स्थानीय लोगों की मदद से उक्त सभी घायलों को तिसरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए। जहां पर डॉक्टर द्वारा घायलों का प्राथमिक इलाज किया गया। इस सम्बन्ध में बताया गया कि गावां प्रखंड के सांख गांव के निवासी मन्नू यादव अपनी पत्नी विनीता देवी और छोटी साली ललिता कुमारी को बाइक पर बैठाकर तिसरी बैंक आ रहे थे। तभी विपरीत दिशा से जा रहे तिसरी निवासी कारु बरनवाल के पुत्र नीरज बरनवाल की बुलेट से उसकी आमने-सामने टक्कर हो गई। जिसके बाद दोनों बाइकों में सवार सभी लोग बाइक सहित सड़...