आजमगढ़, जून 22 -- आजमगढ़, संवाददाता। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के नरैना गांव के पास शनिवार की शाम दो बाइकों की टक्कर में जीजा की मौत हो गई। जबकि बाइक के पीछे बैठा साला घायल हो गया। दुर्घटना के बाद दूसरा बाइक सवार फरार हो गया। घटना के समय जीजा साला बाजार सामान लेने के लिए जा रहे थे। मऊ जनपद के घोसी थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव निवासी 34 वर्षीय गामा निषाद की ससुराल जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के अजमतगढ़ निवासी सुरेंद्र निषाद के घर है। गामा निषाद के ससुर सुरेंद्र निषाद की मां का निधन हो गया था। शनिवार को तेरही थी, तेरही में शामिल होने के लिए गामा भी ससुराल आया था। रात को कोई सामान कम पड़ गया। गामा अपने साला 22 वर्षीय दुर्गेश के साथ बाइक से बाजार जा रहा था। नरैना गांव के पास सामने से आ रही दूसरी बाइक में टक्कर हो गयी। इस दुर्घटना में जीजा और साला घायल हो...