सीवान, अगस्त 30 -- पचरुखी, एक संवाददाता। छपरा-सीवान मुख्यमार्ग पर पचरुखी थाने के जसौली गांव में शुक्रवार की दोपहर दो बाईकों के सामने-सामने टक्कर में दोनों के चालक गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं। घायलों में दरौंदा थाना के धनौती गांव निवासी अखिलेश कुमार राम एवं समस्तीपुर जिले के पढौडी निवासी गणेश कुमार राय शामिल हैं। हालांकि गणेश सेना की नौकरी से सेवानिवृत्त है और उसका परिवार फिलहाल यूपी के गोरखपुर में रहता है। जो किसी जरूरी कार्य से छपरा की तरफ जा रहा था। इधर दुर्घटना के बाद दोनों घायलों को पुलिस और स्थानीय लोगों के सहयोग से गंभीर स्थिति में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां दोनों की स्थिति चिंताजनक बताई जाती है। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की दोपहर जसौली स्थित पंचायत भवन के समीप एक कार की ओवरटेकिंग के दौरान दो बाइक चालकों ...