अंबेडकर नगर, सितम्बर 22 -- भीटी, संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के सेनपुर चौराहे के पास दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। भीटी थाना क्षेत्र के सेनपुर मिझौड़ा मार्ग पर दोपहर बाद करीब 4:30 बजे हुई सड़क दुर्घटना में रायगंज निवासी चंदन सिंह, दरबपुर निवासी रामहित पुत्र जैतूराम, रविंद्र पुत्र राम तीरथ तथा वंशराज पुत्र राम निहोर गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जाता है कि दरबपुर निवासी रविंद्र, बंसराज तथा राम हेत एक ही मोटरसाइकिल से दुर्गा पूजा के लिए मूर्ति लाने के लिए सेनपुर गए हुए थे, मूर्ति लेकर वापस आ रहे थे। तीनों लोग एक ही मोटरसाइकिल पर सवार थे जैसे ही सेनपुर चौराहे से थोड़ा सा आगे बढ़े थे कि सामने से आ रहे चंदन सिंह की बाइक से टकरा गए। इस जोरदार टक्कर मे...