बस्ती, मई 20 -- रुधौली। थानाक्षेत्र के रुधौली बखिरा मार्ग पर बारिजोत के निकट आमने-सामने से बाइक के टक्कर में चार लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को लेकर स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र रुधौली पहुंची। यहां पर डॉक्टर ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा। इसके अलावा वाल्टरगंज थानाक्षेत्र के बालेडिहा के पास चार पहिया वाहन के टक्कर से बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। रुधौली थानाक्षेत्र के धंसी अठदमा निवासी अनीश (16) पुत्र शंकर और अजय कुमार पुत्र छोटू बाइक से जा रहे थे। रुधौली से बखिरा रोड पर बारीजोत के पास सामने से आ रहे दुधारा थानाक्षेत्र के करही निवासी शक्ति कपूर की बाइक से टक्कर हो गई। हादसे में दोनों बाइक पर सवार चार लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वा...