दुमका, नवम्बर 25 -- रामगढ़, प्रतिनिधि। रामगढ़-हंसडीहा मुख्य सड़क मार्ग पर रामगढ़ थाना क्षेत्र के प्रखंड मुख्यालय गेट के पास मनोहर चाय दुकान के पास सोमवार शाम बुलेट और हीरो बाइक के आमने-सामने टक्कर में हीरो बाइक सवार गंभीर रूप से एक युवक घायल हो गया, जबकि घटना को अंजाम देकर बुलेट सवार घटना स्थल से फरार हो गया। घायल बाइक सवार का नाम संजय मिर्धा (25) वर्ष जो रामगढ़ थाना क्षेत्र के सिंदुरिया ठैंगी मोड़ का रहने वाला बताया जाता है। वहीं स्थानीय लोगों ने घायल बाइक सवार संजय मिर्धा को रामगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज हेतु भर्ती कराया। स्थिति नाजुक देखते हुए चिकित्सक ने बेहतर इलाज हेतु फुलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल दुमका रेफर कर दिया। वहीं घायल बाइक सवार की स्थिति नाजुक बताई जा रही है। वहीं पुलिस घटनास्थल से क्षतिग्रस्त बाइक को जब्त कर ...