मुरादाबाद, नवम्बर 26 -- दो बाइकों की जोरदार भिड़त में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस की ओर से घायल को नगर के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उपचार हेतु भर्ती कराया, जहां से उसे हर केंद्र के लिए रेफर कर दिया गया है। अलीगंज दलपतपुर मार्ग पर बुधवार की सुबह दो बाइकों की जोरदार टक्कर हो गई। दुर्घटना में पसियापुर पदार्थ निवासी बाइक सवार ताराचंद पुत्र छोटेलाल गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंचे 108 एंबुलेंस पायलट जंग बहादुर और इएमटी रत्नेश भारती ने तत्काल घायल को उठाकर 10 मिनट के अंदर राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उपचार हेतु भर्ती कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...