जौनपुर, जून 28 -- मुंगराबादशाहपुर, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के जौनपुर-रायबरेली हाईवे पर सतहरिया सीएचसी के पास शुक्रवार की रात करीब साढ़े नौ बजे दो बाइकों की हुई आमने सामने टक्कर में एक बाइक चालक अधेड़ की मौत हो गई। वहीं दूसरे बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। गंभीर हालत देख चिकित्सक ने एक युवक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। प्रतापगढ़ जिले के रानीगंज थाना क्षेत्र स्थित पचरास गांव निवासी 42 वर्षीय रमेश सरोज पुत्र राम सरन सरोज बाइक से मुंगरा बादशाहपुर की ओर आ रहे थे। सतहरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक से आमने सामने टक्कर हो गई। जिसमें पंवारा थाना क्षेत्र के सरावा गांव निवासी 25 वर्षीय मयंक पांडेय पुत्र सुधाकर पांडेय और पीछे बैठे पंवारा थाना क्षेत्र के भासोट गांव निवासी 23 वर्षीय देवांश याद...