पीलीभीत, अक्टूबर 1 -- बिलसंडा। बाइकों की आमने सामने से हुई टक्कर में एक युवक की मौत हो गई। दो को गम्भीर चोट के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। थाना क्षेत्र के गांव कुरैया खुर्द के रहने वाले राजू ने बताया कि उसका भाई जितेंद्र गांव के ही श्रीपाल व मुकेश तीनो एक ही मोटर साइकिल से मकसूदापुर से सब्जी लेकर आ रहे थे। घनश्यामपुर से पहले ईंट भट्टे के पास स्थित ढाबे के निकट तेजी व लापरवाही से दूसरी बाइक ने टक्कर मार दी। टक्कर मारने वाली बाइक को घनश्यामपुर का मोनू चला रहा था।हादसे में जितेंद्र की मौत हो गई। जबकि मुकेश श्रीपाल को घायलावस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...