मधुबनी, नवम्बर 17 -- अंधराठाढ़ी,निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र में सोमवार की शाम रुद्रपुर थाना क्षेत्र के प्लस टू बच्चा दाई विद्यालय ननौर के निकट एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। सड़क हादसे में 19 वर्षीय जयकृष्ण यादव की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक गांव के हररी टोले का रहने वाला था। मृतक अपने दो भाइयों में छोटा था। वह बिहार पुलिस की नौकरी की तैयारी कर रहा था। हादसे की खबर मिलते ही गांव में मातम पसरा हुआ है। इस दुर्घटना में दो अन्य युवक 20 वर्षीय कन्हैया कुमार यादव और 25 वर्षीय कैलाश यादव भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। उन्हें स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत निजी अस्पताल सकरी ले जाया गया, जहां वे जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे है। चिकित्सकों ने बताया कि घायलों की स्थिति नाजुक है। तीनों युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर कहीं जा रहे थे, तभी सामने से आ रही ए...