गाजीपुर, दिसम्बर 4 -- सादात, हिन्दुस्तान संवाद। बहरियाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम चकफरीद में शिवलोचन सोनकर के घर के पास दो बाइकों की आमने-सामने हुई भिड़ंत में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा बुधवार की रात हुआ, जिसमें तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार चकफरीद निवासी बुद्धू सोनकर का 18 वर्षीय नाती मोलू सोनकर बाइक से घर से कुछ दूर आगे बढ़ा था, तभी सामने से आ रही दूसरी बाइक से उसकी जोरदार टक्कर हो गई। दूसरी बाइक पर चालक 25 वर्षीय रोहित राजभर सहित तीन युवक सवार थे। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैदपुर ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने बाइक चालक रोहित राजभर को मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर रूप से घायल मोलू सोनकर को वाराणसी के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया, जहां उसकी ह...