अयोध्या, नवम्बर 11 -- अयोध्या संवाददाता। इनायतनगर थाना क्षेत्र के इनायतनगर-गदुरही संपर्क मार्ग पर दो बाइकों की सीधी टक्कर में एक युवक की मौत हो गई,जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्राथमिक विद्यालय गढ़ा के पास इनायतनगर से गदुरही की ओर जा रही एक बाइक की सामने से आ रही बाइक से टक्कर हो गई। हादसे में एक बाइक सवार गढ़ा निवासी सलमान (31),उसकी बहन नसरीन बानो (22) और मां रेशमा बानो (40) तथा दूसरी बाइक पर सवार खड़भड़िया गांव निवासी शक्ति (22), उनकी पत्नी करिश्मा (20) और दो बच्चों आयुष व जीवन घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिल्कीपुर पहुंचाया। जहां चिकित्सक डॉ. जे.पी. विश्वकर्मा ने सलमान को मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर घायल शक्ति और उनकी पत्नी करिश्मा को जिला अस्पताल रेफ...