लोहरदगा, जून 25 -- लोहरदगा, संवाददाता।लोहरदगा-भंडरा मुख्य सड़क के सेरेंगहातु के पास दो बाइक की जबरदस्त टक्कर में बाइक सवार दो युवक घायल हो गए। बदकिस्मती यह रही कि बाइकों की टकराने के साथ ही वहां से गुजर रही बोलेरो ने घायल आसबीर मुंडा को चपेट में ले लिया। जिसमें उसके सर और पैर में गंभीर चोट लग गई। हादसे में रामविलास उरांव का पैर टूट गया। घायलों को लोहरदगा सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से इन्हें रिम्स रेफर कर दिया गया है। घायल युवक रामबिलास उरांव लोहरदगा थाना क्षेत्र के तिगरा पंचायत के बिजवाली निवासी है, जबकि असबीर मुंडा सेरेंगदाग थाना क्षेत्र के हेसाग पुनदाग निवासी मंगल मुंडा का पुत्र है। बताया जा रहा है कि आसबीर मुंडा अपनी बाइक से लौट रहा था, जबकि विपरीत दिशा से आ रहा बाइक रामविलास उरांव की बाइक से टक्कर हो गई। दोनों की बाइक भी क्षतिग्रस्...