रुद्रपुर, सितम्बर 14 -- सितारगंज। क्षेत्र में बाइक चोरी की दो अलग-अलग घटनाओं में अज्ञात चोरों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। कुंवरपुर सिसैया निवासी उस्मान अली पुत्र अब्बास अली ने बताया कि 28 अगस्त की दोपहर वह घास काटने के लिए गांव कठंगरी कमानी पुल के पास गया था। उसने बाइक सड़क किनारे खड़ी कर दी थी, लेकिन लौटने पर बाइक नहीं थी। वहीं, शक्तिफार्म के गांव टैगोरनगर निवासी सुनील सरकार पुत्र स्व. देवेंद्र सरकार ने बताया कि उसने रात में अपनी बाइक घर के आंगन में खड़ी की थी। सुबह उठने पर बाइक वहां नहीं थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...