हरदोई, जनवरी 31 -- संडीला। थाना बेनीगंज के ग्राम ढकिया निवासी गुलशन अपने साथी नीरज और धीरू के साथ बाइक से संडीला आ रहे थे। बेनीगंज मार्ग स्थित रानी खेड़ा के पास पहुंचे तो सामने से आ रहे बाइक सवार से टक्कर हो गई। इसमें नीरज और गुलशन गंभीर घायल हो। उन्हें पुलिस ने सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से डॉक्टर ने गंभीर हालत में दोनों को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। वहीं, धीरू को मामूली चोट आई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...