अयोध्या, जून 30 -- बीकापुर, संवाददाता। बीकापुर जाना बाजार मार्ग पर तोरो माफी दराबगंज के पास सड़क हादसे में दो बाइक सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायलह गए। बताया गया कि सुल्तानपुर के जयसिंहपुर निवासी जमुना प्रसाद शनिवार को अपनी पत्नी गुड़िया और पुत्र अविनाश को लेकर बाइक से दवा लेने चरावा बाजार गए थे। शाम को बाइक से वापस लौट रहे थे। जैसे ही तोरो माफी दराबगंज के पास पहुंचे बीकापुर की तरफ से आ रही बाइक से जोरदार आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में जमुना प्रसाद 35 वर्ष गुड़िया 33 वर्ष और अविनाश सात वर्ष घायल हो गए। वहीं दूसरी बाइक पर सवार कोतवाली क्षेत्र के भीखी सराय निवासी देवांश 21 वर्ष और शिखा 22 वर्ष भी गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों भाई बहन बताए जाते हैं। मौके पर सड़क से गुजर रहे समाजसेवी दिलीप दुबे, केडी दूबे और लोगों द्वारा एंबुलेंस बुलवाकर...