बदायूं, जुलाई 8 -- आसफपुर, संवाददाता। आसफपुर-चंदौसी मार्ग पर दो बाइकें आमने-सामने से टकरा गईं। हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि दूसरा बाइक सवार भी चोटिल हो गया। जबर सिंह 58 वर्ष पुत्र भजन सिंह निवासी मौलागढ़, थाना चंदौसी, जिला संभल अपनी ससुराल थाना बिसौली क्षेत्र के गांव दबतोरी जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रहे बाइक सवार मनोज 33 वर्ष पुत्र बृजलाल निवासी टांडा, थाना शाहबाद, जिला रामपुर से उनकी बाइक की जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में जबर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि मनोज को भी चोटें आई हैं। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को सीएचसी पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद जबर सिंह की हालत गंभीर देख उन्हें जिला अस्पताल बदायूं रेफर कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...