बलरामपुर, जुलाई 18 -- तुलसीपुर, संवाददाता। स्थानीय थाना अंतर्गत बलरामपुर बौद्ध परिपथ स्थित रमवापुर पेट्रोल पंप के पास शुक्रवार शाम लगभग 4 बजे दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में तीन लोग घायल हो गए। बताया जाता है कि पंडित पुरवा निवासी कमलेश यादव अपनी पत्नी लक्ष्मी के साथ तुलसीपुर से लौट रहे थे। इसी बीच सामने से आ रहे राजेश यादव की बाइक से भिड़ंत हो गई। हादसे में कमलेश (28) लक्ष्मी (26) गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें जिनको तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुलसीपुर पहुंचाया गया। प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सक ने उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वहीं पूजा यादव को मामूली चोटें आई हैं। पूर्व प्रधान मिंकू मिश्रा ने बताया कि दोनों बाइक सवार एक ही गांव के रहने वाले हैं। दोनों की हालत में सुधार है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...