उन्नाव, दिसम्बर 21 -- उन्नाव। सदर कोतवाली क्षेत्र के ललऊखेड़ा के पास शनिवार शाम दो बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसके चाचा और दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार, सदर कोतवाली क्षेत्र के डीह स्थित ललऊखेड़ा गांव निवासी 25 वर्षीय नितिन पुत्र विपिन कुमार शनिवार शाम करीब छह बजे बाइक से घर से दुकान की ओर जा रहे थे। इसी दौरान ललऊखेड़ा के पास सामने से आ रही दूसरी बाइक से उनकी सीधी भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि नितिन गंभीर रूप से घायल हो गए। उनके साथ बाइक पर सवार चाचा सुरेश और दोस्त नीरज भी हादसे में जख्मी हो गए। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को जिला अस्पताल ...