सुल्तानपुर, नवम्बर 24 -- भदैया, संवाददाता अयोध्या-प्रयागराज हाईवे पर प्रतापगंज चौकी से करीब 50 मीटर की दूरी पर सोमवार को दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी प्रमोद कुमार हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया, जहां उनका उपचार चल रहा है। घायलों में एक की पहचान अलहदादपुर पूरे महोबा निवासी रमन कुमार के रूप में हुई है, जबकि दूसरा युवक मयंक बताया जा रहा है। घटना को लेकर अभी तक कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...