बलरामपुर, नवम्बर 13 -- ललिया, संवाददाता । ललिया-शिवपुरा मुख्य मार्ग पर फटवा गांव के पास दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाते ही ललिया पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवपुरा भेजा गया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद दो घायलों की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल बलरामपुर रेफर कर दिया। थाना क्षेत्र के धामाचौरी गांव निवासी चेतराम (52) उचित दर विक्रेता की दुकान से सरकारी राशन लेने के लिए बाइक से फटवा की ओर जा रहे थे। जैसे ही उन्होंने दुकान के पास मोड़ लिया, उसी दौरान उत्तरी दिशा से तेज रफ्तार में आ रही दूसरी बाइक ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में चेतराम गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि दूसरी ...