बस्ती, सितम्बर 26 -- बस्ती। जिले के परसरामपुर थानाक्षेत्र के नागपुर कुंवर में दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। जोरदार टक्कर में बाइक सवार तीन लोग घायल हो गए। इनमें एक युवक को गंभीर चोट आई। उसे मेडिकल कॉलेज अयोध्या से चिकित्सक ने लखनऊ के लिए रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि परसरामपुर थानाक्षेत्र के सुकरौली कुंवर निवासी विकास पाल अपने मित्र विशाल श्रीवास्तव के साथ बाइक से निकले थे। दोनों देर रात चौरी बाजार से घर लौट रहे थे। अभी वह थानाक्षेत्र के नागपुर कुंवर पहुंचे थे कि तभी अचानक सामने से आई एक दूसरी बाइक से उनकी सीधी भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक चला रहे विकास पाल के सिर में गंभीर चोट आई। जबकि उनके साथी विशाल और परसरामपुर थानाक्षेत्र के भोजपुर निवासी हीरालाल भी घायल हो गए। तीनों को सीएचसी ले जाया गया...