घाटशिला, जून 22 -- बहरागोड़ा।बहरागोड़ा थाना अंतर्गत वैद्यनाथ पैलेस के समीप एनएच 49 पर दो बाइकों की आमने सामने टक्कर होने से तीन व्यक्ति घायल हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों के द्वारा घायलों को पेट्रोलिंग वाहन द्वारा बहरागोड़ा सीएचसी लाया गया। सीएचसी में डॉक्टरों की टीम ने तीनों घायलों की प्राथमिक उपचार किया गया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद एक की हालात गंभीर देखते हुए उच्चस्तरीय चिकित्सा के लिए ओड़िसा के बारीपदा स्थित पीआरएम मेडिकल कॉलेज रैफर कर दिया गया।घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार डोमजुडी पंचायत अंतर्गत हाड़भंगा गांव निवासी डब्लू सिंह और राजू मुर्मू दोनों बाइक संख्या जेएच 05 सीयू 7774 पर सवार होकर अपने गांव से बहरागोड़ा बाजार आ रहे थे। उसी दरम्यान विपरीत दिशा से चित्रेस्वर से सटे पश्चिम बंगाल के भातहंडिया गांव निवासी आ...