सासाराम, जून 25 -- तिलौथू, हिन्दुस्तान टीम। अमझोर थाना क्षेत्र के सरैया गांव के समीप एनएच टू सी मुख्य सडक पर बुधवार की शाम को दो बाइकों की टक्कर में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि दूसरे व्यक्ति को हल्की चोट आई है l स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना पर अमझोर पुलिस मौके पर पहुंच घायलों को इलाज के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले गई। जहां गंभीर रूप से घायल का प्राथमिक इलाज के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। घायलों की पहचान अमझोर थाना क्षेत्र के सरैया गांव निवासी राजेश राम का 28 वर्षीय पुत्र संदीप कुमार व दूसरा सरैया गांव के ही कयूम हाफिज उम्र लगभग 60 वर्ष के रूप में की गई l थानाध्यक्ष विद्या भूषण ने बताया कि फिलहाल घायल को इलाज के लिए भेज दिया गया है l

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...