अमरोहा, मई 2 -- दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में युवक की मौत हो गई जबकि उसका साथी गंभीर घायल हो गया। घायल को पुलिस ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं युवक की मौत के बाद शादी वाले घर में मातम छा गया, बारात भी नहीं गई। जानकारी के अनुसार आदमपुर थाना क्षेत्र के गांव खड़ग रानी निवासी 22 वर्षीय मूलचंद पुत्र परमानंद अपने तहेरे भाई की शादी की तैयारियों में जुटा था। बुधवार की शाम घर में मढ़ा था। वह अपने साथी देवेंद्र के साथ बाइक से किसी काम से बाहर गया था। रात में वापस लौटते समय गांव बहादुरपुर के पास सामने से आ रही बाइक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में मूलचंद गंभीर घायल हो गया। सूचना पर पहुंचे परिजन मूलचंद को गंभीर हालत में निजी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं देवेंद्र को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। मौक...