लखीमपुरखीरी, मई 30 -- सिंगाही बेलरायां स्टेट हाईवे पर दो बाइकों की आमने सामने की टक्कर से बाइक पर पीछे बैठी महिला जख्मी हो गई। शुक्रवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जबकि दूसरा बाइक सवार घटना स्थल से भाग गया। पुलिस ने कार्रवाई पूर्ण कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। अनमोल निवासी खैरीगढ़ अपने घर से अपनी माता बिट्टो देवी की दवा लेने वास्ते बाइक से बेलरायां को जा रहे थे, तभी उधर से सामने से आ रही तेज स्पीड बाइक से इंडियन पेट्रोल पंप सिंगाही के पास टक्कर हो गई। इस हादसे में अनमोल व उसकी माता बिट्टो देवी गम्भीर रूप से घायल हो गई। जबकि दूसरा बाइक सवार भागने में कामयाब हो गया। राहगीरों से सूचना पाकर मौके पर पहुंचे दरोगा आशुतोष सिंह ने घायल महिला को अपने निजी वाहन से निघासन सीएचसी पहुंचाया, जहां पर बिट्टो देवी की हालत गम्भीर देखते...