गोरखपुर, नवम्बर 10 -- ब्रह्मपुर/चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। झंगहा थाना क्षेत्र के खुरूहुरी चौराहे पर सोमवार दोपहर करीब दो बजे दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, देवरिया जनपद के मदनपुर थाना क्षेत्र के तेजवार निवासी सत्यम साहनी (20) रुद्रपुर की तरफ से आ रहा था। वहीं, हरपुर निवासी गोपाल निषाद (26) और विकास कन्नौजिया (24), जो अपने ननिहाल हरपुर में रह रहा था, हरपुर से बोहावार की ओर जा रहे थे। इसी दौरान दोनों बाइकों में आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीनों युवक सड़क पर गिरकर घायल हो गए। सूचना पाकर बोहाबार चौकी प्रभारी अशोक सरोज मौके पर पहुंचे और घायलों को पीएचसी ब्रह्मपुर भेजा। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया...