बलरामपुर, मई 9 -- हादसा उतरौला, संवाददाता। महदेईया पुलिस चौकी के पास गुरुवार देर शाम दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर होने से चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को पुलिस की मदद से एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया, जहां एक की हालत गंभीर देख चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बार रेफर कर दिया। तीन घायलों का इलाज सीएचसी पर चल रहा है। बस्ती जिले के करगहिया निवासी पंकज वर्मा अपनी अपाची बाइक से महदेईया से उतरौला की ओर जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही बुलेट बाइक से उनकी जोरदार टक्कर हो गई। बुलेट बाइक पर श्रीदत्तगंज थाना क्षेत्र के पिपरा याकूब के मजरा बभनी निवासी दानिश, रशीद व अरमान सवार थे। दुर्घटना के समय चारों युवकों ने हेलमेट नहीं पहन रखा था। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बाइकों के परखच्चे उड़ गए। स्थानीय लोगों ने घटना की स...